रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर /कलियर प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा पिरान कलियर में ठंडे पानी के शरबत की व्यवस्था की गई।
कलियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने बताया कि अल्लाह के बंदों की सेवा से अल्लाह खुश होता है आज इस चिलचिलाती धूप में हमारे द्वारा मोहब्बतें शरबत का स्टोल लगाकर लोगों को पिलाया गया है, कलियर में हजारों की संख्या में जायरीन आते हैं इस तपती धूप में टंकियो के अंदर ठंडा पानी नही मिल पाता।
आज कलियर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा ठंडे पानी का शरबत बनाकर पिलाया गया है वही यहां पर आए जायरीनों ने भी कलियर प्रेस क्लब की जमकर तारीफ की। इस मौके कलियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनव्वर कुरेशी, महामंत्री : जावेद अंसारी,उपाध्यक्ष : सरवर सिद्दीकी,कोषाध्यक्ष : पंडित जावेद साबिर,सचिव: तोकीर आलम, नोशान रजा,आरिफ हिंदुस्तानी,फहीम अहमद राज,नौशाद अली,दिलदार अब्बासी,फरमान मलिक,आशिफ मलिक, तसलीम कुरैशी,शाहनवाज खान,शाह आलम,आफरीन बानो,सीमा कश्यप, दीक्षा गुप्ता,सपना चौहान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!