बहादराबाद ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी बहादराबाद के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रात्री गश्त/ चेकिंग के दौरान रानीपुर झाल स्थित पुल से जाने वाले कच्चे रास्ते के पास संदिग्ध गौतम पुत्र चमन सिंह निवासी शहजानपुर थाना धनोरा जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश को रोककर चेकिंग की गई तो अभियुक्त के पास से अवैध 3.50 ग्राम स्मैक के बरामद हुई थाना बहादराबाद पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।