भेल के सेक्टर 2 में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महाकुंभ 2021 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया हैं ।कैम्प का शुभारंभ भेल के डायरेक्टर सुबोध गुप्ता व ईडी संजय गुलाटी के द्वारा किया गया ।
भेल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस दास ने बताया कि महाकुंभ 2021 में भेल द्वारा अपनी सहभागिता करते हुए इस निशुल्क स्वास्थ्य कैंप को लगवाया गया है। जिस में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फ्री मेडिसिन, मास्क, सैनिटाइजर के अलावा स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों का एक पैनल भी तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह कैंप 24 घंटे हर तरह के स्वास्थ्य सम्बन्धी आपात स्थिति के लिए खुला रहेगा। इस कैंप में छोटी सर्जरी करने की भी सुविधा उपलब्ध है ।अगर किसी मरीज को मेजर प्रॉब्लम होती है तो, उसके लिए भी भेल स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की है। उन हालातों में एंबुलेंस के द्वारा मरीज को भेल के मुख्य चिकित्सालय लेकर जाया जाएगा। जहां मरीज का उपचार हो सकेगा। बाकी माइनर बीमारियों के लिए इस कैंप में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं।