हरिद्वार भेल के मुख्य चिकित्सालय मैं कोविड-19 से बचाव को लेकर टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है भेल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस दास ने बताया कि, केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कोविड-19 को लेकर जो मुहिम चलाई गई है, उसी के अनुसार वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की सभी गाइडलाइनो को फॉलो भी किया जा रहा है। डॉ0 एस दास ने बताया कि भेल के मुख्य चिकित्सालय में रोज 250 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है ।उन्होंने यह भी कहा कि, जब तक सरकार यह वैक्सीनेशन का कार्य जारी रखेगी तब तक यह व्यवस्था भेल के चिकित्सालय में भी जारी रहेगी।

उन्होंने बताया की भेल में कार्यरत कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगाई गई है। कुछ कारणों से जो कर्मचारी अभी तक वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं ,उन्हें भी जल्द वैक्सीन लगा दी जाएगी। डॉक्टर दास ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि, भारतवर्ष के कोने-कोने से आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि, केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइनो का पालन अवश्य करें। साथ ही मास्क का प्रयोग भी करें ।उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन आपको कोविड-19 क्रमण से बचाने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकती है इसे जरूर लगवाएं साथ ही गाईड लाइनों का पालन भी करे।

error: Content is protected !!