कोतवाली नगर हरिद्वार में गंगा दशहरा / निर्जला एकादशी स्नान के लिए भीमगोड़ा खड़खड़ी जोन 7 में ई-रिक्शा , टेंपो वाहन प्रतिबंधित किए गए थे किंतु कुछ ई रिक्शा और टेंपो चालकों द्वारा खड़ी-खड़ी जोन में गलियों के माध्यम से वाहन लाकर/चलाकर यातायात व्यवस्था को बाधित किया जा रहा था। उल्लंघन करने वाले 31 ई रिक्शा ,टेंपो को चौकी खड़खड़ी परिसर में लाकर खड़ा किया गया और उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जा रही है।