हरिद्वार- एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में किराएदारों एवं घरेलू नौकरों का सत्यापन अभियान चलाय़ा जा रहा है। जनपद में घटी कई आपराधिक वारदातों में सत्यापन न कराने वाले किराएदारों एवं घरेलू नौकरों की संलिप्तता मिलने पर श्री अजय सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी करने के साथ ही एलआईयू हरिद्वार को उक्त प्रकरण गंभीरता से लेते हुए संदिग्ध गतिविधियों के इनपुट तत्काल सम्बन्धित थाना प्रभारियों को देकर आवश्यक कार्यवाही करवाने के लिए व्यक्तिगत रूप से कहा है।थाना बुग्गावाला पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाते हुए आज सत्यापन न कराने पर 04 मकान मालिकों का ₹10000-10000 का कोर्ट चालान किया गया। अभियान के दौरान 05 किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही सत्यापन किया गया।

error: Content is protected !!