बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुई घटना को लेकर आस पास के ग्रामीणों में काफी नाराजगी चल रही हैं ग्रामीणों ने बहादराबाद थाने का घेराओ करते हुए मांग की हैं की NHAI वाले अपनी कर्मचारियों से ड्यूटी करवा रहे हैं । या गुंडागर्दी ,सरेआम रिवाल्वर लगाकर रखना उसका पर्दशन करना।ये कहाँ तक न्यायसंगत है।उस कर्मचारी का लाइसेंस भी चेक किया जाना चाहिए। उसका लाइसेंस उत्तराखंड के लिए मान्य है या नही।यदि नही है उस पर तुरंत कार्यवाही कर उसे यहाँ से हटा दिया जाये।

ग्रामीणों का कहना हैं की लोकल आईडी होने के बावजूदऔर 15 किलोमीटर का दायरा साफ होने के बावजूद भी टोल टैक्स वाले गुंडागर्दी दिखा रहे हैं जो हम बर्दास्त नहीं करेंगे उनका कहना हैं की अगर जल्द कोई कार्येवहि नहीं की गई तो यह आन्दोलन इससे बड़े स्तर पर होगा

Don't Miss

error: Content is protected !!