बहादराबाद टोल प्लाजा केमामले में हुए क्रॉस मुकदमे में भाजपा नेता सहित आठ पर नामजद मुकदमा दर्ज
हरिद्वार के बहादराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा में हुई हिंसक वारदात पर बहादराबाद थाना पुलिस द्वारा आठ लोगो को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया हैं आपको बतादे की सोमवार को टैक्स को लेकर भाजपा नेता और कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने क्रास मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा नेता ने जहां मुकदमे में मारपीट, गाली-गलौज और धमकी का आरोप लगाया है। वहीं, टोल प्लाजा के मैनेजर ने तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने,व महिला कर्मचारियों से छेड़छाड़ के साथ हमले के आरोप में भाजपा नेता सहित आठ आरोपितों को मुकदमे में नामजद कराया है।टोल प्लाजा का यह मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा हैं इस मामले पक्षों की और से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया हैं.।