हरिद्वार ,आज दिनांक 10 फरवरी को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के द्वारा एसीएमओ डॉ पंकज जैन के द्वारा थाना कनखल में दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार के बैरागी कैंप में गड्ढा खोदकर दवाई गई लाखों रुपए की सरकारी दवाइयों के मामले में थाना कनखल मैं हरिद्वार के एसीएमओ डॉ पंकज जैन की तहरीर पर बहादराबाद के सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सक और वार्ड बॉय के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की गई है।

एसएसपी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि हरिद्वार के सीओ सिटी मनोज ठाकुर के द्वारा इसकी जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी आपको बता दें कि 3 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने खड्डा खुद वाया था और करीब 3 लाख रुपय की दवाएं बरामद की थी जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ था। जिसके बाद एसीएमओ के द्वारा उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसको लेकर अभी जांच पड़ताल चल रही है।

error: Content is protected !!