आज दिनांक 10 फरवरी को विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं ट्रेड यूनियनों द्वारा देहरादून में भर्ती घोटालों के विरोध में प्रदर्शनरत छात्र नोजवानों पर बर्बर लाठीचार्ज की निंदा की गई! संयुक्त मोर्चा के संयोजक व फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में आए दिन भर्ती घोटाले खुलते ही जा रहे हैं। भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच, नकल विरोधी कानून बनाने, पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर देहरादून के गांधी पार्क में प्रदर्शन (सत्याग्रह) कर रहे नौजवानों के ऊपर 8 फरवरी की आधी रात में उत्तराखंड पुलिस ने लाठीचार्ज किया।जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं

भेल मजदूर ट्रेड यूनियन बीएमटीयू के उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारी नौजवानों ने बताया कि पुलिसकर्मी बिना नेम प्लेट के नौजवानों के ऊपर टूट पड़े। छात्राओं का भी पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा दमन किया।

प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की हरिद्वार प्रभारी ने कहा कि UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) द्वारा करायी गयी पिछली कई परीक्षाओं में धांधलियां, घोटालों की परतें खुल चुकी हैं। अब UKPSC (उत्तराखंड लोक सेवा आयोग) द्वारा कराए गए परीक्षाओं में भी यह घोटाले सामने आ रहे हैं। इनमें पुलिस, पटवारी, वन क्षेत्राधिकारी, लोअर पीसीएस, आरओ, एआरओ, पीसीएस जे, प्रवक्ता एई, जेई आदि तमाम परीक्षाओं में भ्रष्टाचार की बात सामने आ चुकी है। साथ ही इन भ्रष्टाचारियों के संबंध भाजपा नेताओं, मंत्रियों व अधिकारियों से जगजाहिर हैं।

इंकलाबी मजदूर केन्द्र के पंकज कुमार ने कहा कि आधी रात में उत्तराखंड सरकार की मित्र पुलिस ने बेरोजगार छात्र नोजवानों पर जो पुलिसिया दमन हुआ उसने ब्रिटिश साम्राज्यवाद की यादें ताजी कर दी है लेकिन उत्तराखण्ड सरकार यह भूल रही है कि यदि जिस दिन ये छात्र-नौजवान क्रांतिकारी विचारों से लैस होंगे उस दिन सभी पूजीवादी शासकों को हटाकर मजदूर मेहनतकशों का राज समाजवाद स्थापित करेंगे

कर्मचारी संघ सत्यम ऑटो के मजदूर नेता महिपाल सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में ‘डबल इंजन’ की भाजपा सरकार कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति भर्ती घोटाले के अपराधियों को संरक्षण और इनकी जांच की मांग करने वाले छात्र-नौजवानों पर दमन, लाठीचार्ज की हैं।

राजा बिस्किट मजदूर संगठन के नेता बच्चा ने कहा कि त्तराखंड में युवाओं की मांग है कि भर्ती घोटालों की सीबीआई से निष्पक्ष जांच करा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जाए। ‘पहले जांच, फिर परीक्षा’ के साथ ही नकल विरोधी कानून की मांग मानी जाए!

देव भूमि श्रमिक संगठन , हिन्दस्तान यूनिलीवर के उप मंत्री दिनेश कुमार ने कहा कि देहरादून में छात्र-नौजवान, बेरोजगारों पर पुलिसिया दमन की घोर निंदा करते है। साथ ही मांग करते है कि लाठीचार्ज का आदेश करने वाले पुलिस अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए। भर्ती घोटालों की निष्पक्ष जांच कराकर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए।
विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम में प्रीति, कविता ,सोनम, बिशनपुरी, रजनीश त्यागी, अनिल, ब्रजराज, समेत दर्जनों मजदूर उपस्थित रहे!

error: Content is protected !!