सिडकुल हरिद्वार में राजा बिस्किट के मजदूरों का धरना आठवें दिन भी कम्पनी गेट पर जारी रहा ,राजा बिस्किट के मजदूरों के धरने पर प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की हरिद्वार इकाई की महिला टीम ने भागीदारी कर मजदूरों का हौसला बढाया!
प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की हरिद्वार इकाई हरिद्वार की सचिव दीपा ने कहा कि राजा बिस्किट के मजदूर 10 महीने से संघर्ष कर रहे हैं अपने संघर्ष के दम पर ही मजदूरों ने अपना हक हासिल किया है और आगे भी अपने जुझारू संघर्ष के दम हासिल करेंगे!
कर्मचारी संघ सत्यम ऑटो के महिपाल सिंह ने कहा कि राजा मैनेजमेंट 3 दिन से कंपनी से लापता चल रहा है मजदूरों का सामना करने से डर रहा है यह मजदूरों की ईमानदारी से संघर्ष के कारण हो रहा है
इंकलाबी मजदूर केन्द्र के पंकज कुमार ने कहा कि राजा बिस्किट मैनजमेंट मजदूरों का चार साल का ओवरटाइम का पैसा खा गया ,दो साल का बोनस भी खा गया! मजदूरों को 17 साल निचोड़़ कर आज सड़क पर खड़ा क्र दिया ! इसका जवाब हरिद्वार का मजदूर वर्ग सयुंक्त तौर पर लेकर रहेगा आखिर उनके साथ ऐसा क्यों किया गया !
धरने में सी एण्ड एस के मजदूर,व आईटीसी के मजदूरों द्वारा समर्थन किया गया! मजदूर नेता बृजेश कुमार, बिशनपुरी, बच्चा प्रसाद, वीना, कविता आदि उपस्थित रहे!