खबर बहादराबाद के ग्राम बोंगला से है जहां आज एक 15 वर्षीय नाबालिग ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग युवक का नाम अरुण पुत्र परमेश्वर जिला हरदोई का बताया जा रहा है। आत्महत्या किए जाने के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। कुछ ग्रामीणों के द्वारा नाबालिक का शव पेड़ से लटका देखा गया तो ग्रामीणों के द्वारा नाबालिग युवक के शव को नीचे उतार कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बहादराबाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।

error: Content is protected !!