*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
रुड़की/आज खंजरपुर आईआईटी स्थित जल संस्थान गंंगा सीवर विभाग कार्यालय मे रोटरी क्लब द्वारा स्वच्छकारों के सम्मान मे जैकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे संस्था के चीफ मुजीब मलिक ने बताया रोटरी क्लब इस बात के लिए बधाई का पात्र हैं उन्होंने समाज के अहम कड़ी स्वच्छकारों के सम्मान मे कार्यकर्म का आयोजन किया। रुड़की में ड्रेनेज प्लान ना होने के कारण सीवर लाइन से ही पानी की निकासी होती हैं जिसमे सीवर स्वच्छकारो की अहम भूमिका हैं सहायक अभियंता जुनैद गौड़ रुड़की मे स्वच्छता के लिए उनका योगदान अनुकरणीय हैं जिसके लिए रोटरी क्लब उन्हे धन्यवाद देता है। मुख्य अतिथि अचल मित्तल ने कहा स्वच्छकार समाज की अहम कड़ी है इनके इंश्योरेंस भी रोटरी क्लब द्वारा कराया जाएगा। एडवाइजर रवि प्रकाश ने कहा सभी कर्मचारियों का इंश्योरेंस कराने के लिए रोटरी क्लब को अवगत कराया। सभी अतिथियों ने प्रेसिडेंट निधि शांडिल्य के कार्यों की तारीफ की। प्रेसिडेंट निधि शांडिल्य ने कहा रोटरी क्लब स्वच्छकारों के लिए अहम योगदान निभाएगा और हमेशा उनके सुख दुःख के लिए अहम योगदान निभाएगा। सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने रोटरी क्लब को धन्यवाद देते हुए भविष्य मे भी रोटरी से परस्पर सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर मानिक वधवा,आयुष बटला,चौधरी चरण सिंह नीतू राकेश पप्पू टिंकू मोनू राजन वहीद काला बंटी समेत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
