*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
रुड़की/ उत्तराखंड युवा कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव लगभग 3 महीने पहले हुआ। 2 महीने तक मतपत्रों की जांच के बाद 17 दिसंबर 2022 को कांग्रेस की ऑफिशल वेबसाइट पर रिजल्ट लांच किया गया। जिसमें साहिल राणा प्रदेश महासचिव के पद पर निर्वाचित हुए। एडवोकेट कुंवर साहिल राणा जी प्रदेश महासचिव पद के लिए नॉमिनेशन किया चुनाव में 18 से 35 साल तक के युवा ने वोट की । जिसमें प्रदेश भर से लगभग 50 युवाओं ने नॉमिनेशन किया। जिसमें साहिल राणा को रिकॉर्ड तोड़ लगभग 13000 वोट पड़े। जिसमें 5177 वोट रिजेक्ट होने के बाद 7123 रिकॉर्ड मत लेकर साहिल राणा ने लगातार तीसरी बार प्रदेश महासचिव का चुनाव जीतकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। उनके चुनाव जीतने से उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को नजर आया।

error: Content is protected !!