*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
भगवानपुर/दिनांक 01.11.2022 को वादी द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक- 31.10.2022 को मेरी बेटी घर भगवानपुर से कहीं चले जाने तथा वापस ने आने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 1029/22 धारा 365 भादवि पंजीकृत किया गया है।
तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह थाना भगवानपुर के कुशल नेतृत्व में अपर्हता की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं सम्भावित स्थानो पर अपर्हता की तलाश करते हुए फोटो पम्पलेट चस्पा किये गये तथा अपर्हता की शीघ्र बरामदगी हेतु क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये।
जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम को लाभप्रद सूचना प्राप्त हुई।
पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयास करने पर मुखबिर की सूचना पर अपर्हता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त योगेश लोहिया पुत्र राजू लोहिया निवासी बुगांद्दीन थाना थल जिला पिथौरागढ़ को रुद्रपुर चौक जिला ऊधम सिंह नगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिस पर उच्चाधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह की प्रतिदिन एक के बाद एक मामलो के खुलासों से जनता द्वारा क्षेत्र में चारो तरफ भगवानपुर पुलिस की प्रशंसा की जा रही हैं।  पुलिस टीम में
थाना प्रभारी निरीक्षक: अमरजीत सिंह,थाना भगवानपुर,उ0नि0: शैलेन्द्र ममगांई थाना भगवानपुर,
कॉन्स्टेबल:विनोद कुमार,उबैदउलला
महिला कॉन्स्टेबल:सोनम थाना भगवानपुर शामिल रहे।

error: Content is protected !!