हरिद्वार के श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा में दो गुटों के बीच लंबे समय से चल रहे संपत्ति को लेकर विवाद में गुरुवार की सुबह पंजाब से आया दूसरा अखाड़े में घुस गया। जिसको लेकर मौके पर जमकर हंगामा हुआ।
हंगामे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घंटों तक संतो को अखाड़े से बाहर जाने के लिए अनुरोध करते रहे। लेकिन संत अखाड़े पर अपना अधिकार बताते हुए बाहर जाने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद अधिकारियों ने दूसरे गुट के मुखिया प्रेम सिंह को हिरासत में ले लिया। जबकि एक अन्य गुट के लोग अभी अखाड़े में ही मौजूद हैं। जिन्हें पुलिस मौके से जाने के लिए कह रही है।
मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर, नगर कोतवाल राकेन्द्र सिंह कठैत, कनखल एसओ मुकेश सिंह चौहान सहित आसपास के थानों की पुलिस फोर्स तैनात है।