हरिद्वार: उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के उपलक्ष्य में दिनांक 07 से 13 नवम्बर,2022 तक राज्य स्थापना समारोह आयोजित करने के क्रम में बुधवार को ऋषिकुल सभागार में जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने राज्य स्थापना की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज मां गंगा के तट पर हम सभी राज्य स्थापना दिवस मनाने के लिये एकत्रित हुये हैं। उन्होंने जनपद की प्रशासनिक टीम की कार्य करने की शैली की प्रशंसा करते हुये कहा कि जनपद ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का ही नहीं, बल्कि देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आज हरिद्वार उत्तराखण्ड का नम्बर-1 जिला है। यह हरि का द्वार है तथा इसी हरिद्वार में गांधी जी को महात्मा की उपाधि दी गयी थी। यह शिक्षा का हब है तथा पिछले आठ वर्षों में कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में भी यहां अपराधों पर पूरी तरह लगाम लगी है।
डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने कुम्भ मेला-2010 का जिक्र करते हुये कहा कि एक ही दिन में एक करोड़ 64 लाख लोगों ने हरिद्वार में स्नान किया था, जो अपने आप में एक रिकार्ड होने के साथ ही उत्तराखण्ड की पुलिस की क्षमता का भी परिचय देता है। इसी को देखते हुये मैनेजमेंट संस्थान कुम्भ का अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड की नारी शक्ति का उल्लेख करते हुये कहा कि तीलू रौतेली, गौरा देवी, बछेन्द्रीपाल आदि ने इसी धरती पर जन्म लिया है। उन्होंने कहा कि यह बीरों की धरती है। जनरल विपिन रावत, जनरल अनिल चौहान आदि इसी धरती की देन है तथा इसी धरती पर पेशावर काण्ड के महानायक बीर चन्द्र सिंह गढ़वाली, कुंजा बहादुरपुर के राजा विजय सिंह व सेनानी कल्याण सिंह आदि ने जन्म लिया, जिन्होंने देश के लिये बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को बलिदान देने की जरूरत नहीं है, बल्कि देश व प्रदेश के विकास में अपना भरपूर योगदान देने की आवश्यकता है तथा जिन्होंने इस राज्य के लिये कुर्बानी दी है, उनके सपनों का उत्तराखण्ड बनाने के क्षेत्र में कार्य करेंगे।
उत्तराखण्ड का उल्लेख करते हुये हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने कहा कि हमारा उत्तराखण्ड आज नौजवान की नयी क्षमता लिये हुये 22 वर्ष का युवा उत्तराखण्ड है, जो जोश व उत्साह से परिपूर्ण है। यह धरती का स्वर्ग है, यह देवभूमि है, यह भारत का भाल है। उन्होंने कहा कि यह वेद, पुराण, उपनिषद, योग, आयुर्वेद की धरती है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा वसुधैव कुटुम्बकम की बात करता है। आज विश्व के 197 देशों ने मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से योग को अपनाया है तथा उनके नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुये कहा कि उन्होंने राज्य दिया है, हम इसे संवारेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम सभी यहां से एक नया संकल्प लेकर जायेंगे।
स्थापना दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि आज हम सबने 23 वर्ष में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में हर क्षेत्र में अपार सम्भावनायें हैं तथा उत्तराखण्ड देश के सभी राज्यों में प्रथम स्थान पर आने की क्षमता रखता है, बशर्ते हम सभी मुट्ठी की तरह एकजुट होकर प्रदेश के विकास में लग जायें, जिसे सर्वोच्च स्थान पर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने हरिद्वार का जिक्र करते हुये कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई-व्यवस्था आदि के क्षेत्र में जनपद के सराहनीय कार्यों की वजह से इसे पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सबको टीम भावना से कार्य करते हुये जिला तथा प्रदेश को सर्वोत्तम बनाना है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने कहा कि आज उत्तराखण्ड की पुलिस हर क्षेत्र में अग्रणी है, जिसकी वजह से उत्तराखण्ड की पुलिस का नाम है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि पुलिस 24 घण्टे तत्पर रहेगी, पीड़ितों की पहले सुनवाई होगी, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जायेगा, महिला व बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, हर तरह के नशे पर लगाम लगाई जायेगी, साइबर अपराध पर नकेल कसी जायेगी तथा पुलिस हर जगह कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी रहेगी।