रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
रुड़की/रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह के स्थांतरण के बाद एस डी एम रुड़की का कार्यवाहक चार्ज  ए एस डी एम विजय नाथ शुक्ला (पीसीएस) ने संभाले हुए थे और दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स का चार्ज एवं मेला प्रभारी भी विजय नाथ शुक्ला ही थे।अभिनव शाह(आई ए एस) को रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय ने चार्ज ग्रहण कर कार्य शुरू दिया है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं पीरपुरा प्रधान मोहम्मद इंतजार(अलीशा ट्रेड्स) और मनव्वर कुरैशी अध्यक्ष न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर(रजि०) ने नवनियुक्त रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह(आई ए एस) से शिष्टाचार भेंट कर बधाई दी और अपने कार्य के प्रति बेहतर व सकुशल कार्य करने की कामना की।और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि आज रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह से शिष्टाचार भेंट हुई हैं और इस अवसर पर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई हैं। जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया और हर संभव समस्याओं का निवारण (समाधान) हेतु आश्वस्त किया।

error: Content is protected !!