वेयरहाउस में हुई चोरी की घटना का रानीपुर पुलिस ने किया खुलासा डेंसो चौक के पास से दो अभियुक्त गिरफ्तार, दिनांक 27/10/22 को शिकायतकर्ता शाहनवाज पुत्र जलालुद्दीन सिटी मैनेजर इंटेक्स ट्रांसपोर्ट कंपनी सलेमपुर हरिद्वार द्वारा थाना रानीपुर में एक तहरीर देकर कंपनी गोदाम के ऑफिस में रखा लाखों रुपए का कैश चोरी होने की सुचना दर्ज करवाई गई थी । जिस पर कोतवाली रानीपुर में पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 521/22 धारा 380 आईपीसी में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गयाथा ।
चोरी की घटना की गंभीरता के मद्देनजर घटना के खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के कुुशल नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग करते हुए दिनांक 31 नवम्बर को मुखबिर खास की सूचना पर डेंसो चौक के पास से संदिग्ध दो व्यक्तियों कृष्ण कुमार पुत्र संतराम यादव निवासी ग्राम पगड़ी भोजपुर थाना टांडा जिलाअंबेडकर नगर उ0प्र0 व शहज़ाद पुत्र मेहरबान निवासी कस्बा व थाना चरथावल ज़िला मुज्जफरनगर उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त के घटनास्थल के पास स्थित झाड़ियों वाले प्लॉट मैं मिट्टी के भीतर से एक कट्टे मे रुपए 9,लाख 72,हजार 588 व घटनास्थल की एक डीवीआर बरामद कर ली गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त गणों को नियमानुसार मुकदमा उपरोक्त मैं चोरी गई बरामद धनराशि सहित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। शेष बरामदगी हेतु अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर पुलिस कस्टडी रिमांड लिया जाएगा एवं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।