थाना पथरी दिनांक 24-10-2022 को रात्रि लगभग 21:15 बजे 112 द्वारा सूचना मिली की कॉलर वीरेंद्र निवासी फुलगढ थाना पथरी हरिद्वार द्वारा सूचना दी गई कि मुझे संदीप नाम के व्यक्ति ने गोली मार दी है, उपरोक्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष महोदय मय हमराही कर्म गण व चेतक 52 कर्मचारी गणों के मौके पर पहुंचे तो मौके पर कॉलर विरेंद्र नशा किए हुए था तथा हाथ में पत्थर लिये गाली गलौज कर उत्पात मचा रहा था, उपरोक्त व्यक्ति को हिरासत पुलिस लिया गया ,अगर उपरोक्त व्यक्ति को हिरासत पुलिस ना लिया जाता तो किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता था । मौके पर गोली मारने की कोई घटना का होना नहीं पाया गया । ग्राम वासियों से घटना के संबंध में जानकारी की गई तो ग्राम वासियों ने कोई घटना ना होने की बात कही गई। व्यक्ति द्वारा गोली मारने की झूठी सूचना दी गई तथा पूर्व में भी कई बार 112 को झूठी सूचना दे चुका है झूठी सूचना देने व उत्पात मचाने के जुर्म में उपरोक्त व्यक्ति को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त के विरूध धारा 182 आईपीसी की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!