हरिद्वार में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेषण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में थाना भगवानपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत भगवानपुर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी शराब की धर पकड़ हेतु छापेमारी की गयी। परिणाम स्वरूप दिनांक- 25.10.2022 को दौरान चेकिंग पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र सान्तूराम निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को मय माल 49 पव्वे अवैध देशी शराब पिकनिक मार्का के साथ ग्राम सिरचन्दी से सिकन्दरपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर मदरसे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0 के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

error: Content is protected !!