पकड़े गए शातिर लुटेरे किन्नर का वेश धारण कर गाड़ियों को रोककर अपने झांसे में लेकर करते थे गाड़ी वालों से लूट,दिवाली के अवसर पर फतेहपुर पुलिस ने खुलासा कर राहत की सांस ली
छुटमलपुर/मनव्वर कुरैशी/फतेहपुर पुलिस की खुशी उस वक्त दोगुना हो गई जब तीन शातिर लुटेरे पुलिस के हाथ लगे दिपावली के दिन शातिर लुटेरों का पुलिस के हाथ लग ना किसी तोहफे से कम नहीं था। फतेहपुर थाना पुलिस को इन लुटेरों की सरगर्मी से तलाश थी इनका लूटने का अंदाज ही अलग था दरअसल पकड़े गए शातिर लुटेरे किन्नर का वेश धारण कर रोड पर ट्रैक्टर और गाड़ियों को रोका करते थे और उनको अपने झांसे में लेकर उनसे लूटपाट करते थे पकड़े गए लुटेरों ने फतेहपुर थाना क्षेत्र के साथ-साथ गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में भी लूट की घटना को अंजाम दिया है।
*थाना प्रभारी फतेहपुर प्रमोद कुमार* ने जानकारी देते हुए बताया क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए हैं जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी पकड़े गए आरोपी अमित पुत्र जिले सिंह निवासी ग्राम नन्हेडी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर, दूसरा सुहैल पुत्र हासिम निवासी ग्राम नन्हेडी थाना भोपाल जिला मुजफ्फरनगर, इनका तीसरा साथी अर्जुन पुत्र रमेश चंद निवासी ग्राम बघेली थाना सिविल लाइन रुड़की जिला हरिद्वार इन तीनों ने लगभग 4:15 बजे हाईवे के किनारे गुडंब नवादा के जंगल से 10 अक्टूबर 2022 और 19 अक्टूबर 2022 को थाना गागलहेडी क्षेत्र में भी इन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया था पकड़े गए बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं जो योजनाबंध तरीके से लूट की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए शातिर लुटेरों से ₹9500 नगद लुटावा अलग-अलग कंपनियों का सामान बरामद किया है। पकड़े गए शातिर लुटेरों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है इनके क्षेत्रों में इन पर और भी मुकदमा पंजीकृत होने की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी फतेहपुर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में बनाई गई गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सहित उप निरीक्षक आशीष कुमार, उप निरीक्षक करण नागर, हेड कांस्टेबल आदेश कुमार, कांस्टेबल विक्रांत सिंह, अभिषेक खोकर, लोकेंद्र राठौर, गौरव कुमार शामिल रहे लूट की घटना का खुलासा करने के बाद क्षेत्रवासियों ने फतेहपुर थाना पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की।