*रिपोर्ट:- मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/मदरसा गुलजारे फरीद हजरत बाबा गरीब शाह साबरी के खलीफा खास खिदमतगार और मदरसा कमेटी के उपाध्यक्ष महबूबूर्रहमान उर्फ बेहबूब बाबा साबरी ने 17 अक्टूबर 2022 सोमवार की रात करीब रात के 12 बजे आप ने दुनिया-ए फानी को अलविदा कहा । आपने मदरसा गुलजारे फरीद में उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए मदरसे के कार्यकाल में अत्यधिक कार्य तथा सहयोग कर खिदमत की।समाज में विकास व अपने पीर बाबा गरीब शाह साबरी के नक्शे कदम पर चलते हुए जिंदगी गुजारी है। इन्होंने अपनी पूरी जिंदगी हजरत बाबा गरीब शाह साबरी को वक्फ कर रखी थी जिसका वादा पूरा करते हुए आज इस दुनिया – ए – फानी से पर्दा कर वादा -ए वफा निभा गए।और मेहबूब बाबा साबरी ने हर साल अजमेर शरीफ के लिए छड़ी मुबारक लेकर जाने की जिम्मेदारी हजरत बाबा गरीब शाह साबरी के गद्दी नशीन सय्यद मौलाना इकबाल अहमद साबरी के सामने मुद्दसिर हुसैन साबरी को सौंपी है जिसको मुद्दसिर हुसैन साबरी पूर्व के कई वर्षो से अंजाम देते चले आ रहे है इनके मुरीदो को इनके चले जाने का बड़ा गम है। इनके मुरीद जयपुर राजस्थान से आए मोहम्मद गुलाम अली ने इनकी हयात – ए – जिंदगी के किस्से बयां करते हुए बड़े गमगीन नजर आ रहे है।इनके जनाजे में काफी संख्या में लोगो ने शिरकत की इनको इमाम साहब की मस्जिद के सामने कब्रिस्तान में सपुर्द – ए – खाक किया गया। इनके जनाजे में शिरकत करने वाले सय्यद मौलाना इकबाल अहमद साबरी,इंजीनियर इनाम साबिर,हाफिज इनाम साबरी,मोहसिन साबरी,रमजान साबरी,एडवोकेट मौसम अली,चौधरी इरफान साबरी,मौसम अली बारु,गुलाम साबिर,गुलाम9 फरीद,मास्टर शौकत,राव इरफान,आमिर, अताऊर्रहमान, मिस्त्री भूरा,सूफी दिलशाद,ठेकेदार इरशाद अहमद, मूल्ला इस्लाम, सूफी जमशेद, नासिर मिया,सूफी इकबाल,सूफी मेहबूब,जाहिद ,आकिल त्यागी,फरीद त्यागी,जुल्फिकार अली,मोहम्मद यूनुस,बाबू मोइन हशरात अली,मास्टर शकील,मास्टर अजीज,कुतुबुद्दीन,मोहम्मद इकराम,मास्टर नौशाद,मास्टर पवन,मास्टर नीरज,मास्टर संजय,मास्टर वाहिद,राजस्थान जयपुर से आए निजाम साबरी, शाहिर साबरी,जावेद साबरी,फारुख साबरी,शाहरुख साबरी आदि लोगो ने शिरकत कर सवाब- ए – दायरैन हासिल किया। अल्लाह आप के नेक आमाल को कबूल कर जन्नतुल फिरदोस में आला मक़ाम अता फरमाए
आमीन।
              