जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय घटना के तीसरे दिन लालढांग गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पौड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना में प्रभावित लोगों को सांत्वना देते हुये ढांढस बंधाया।जिलाधिकारी को संदीप की माता देवेश्वरी ने रोते हुए बताया कि संदीप के पास परिवार के भरण-पोषण के लिये कोई साधन नहीं है, इसके ऊपर आठ लोगों की जिम्मेदारी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि संदीप की शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिये कहीं न कहीं व्यवस्था की जाएगी। संदीप की मां ने जिलाधिकारी को अपनी बेटी के बेटे शिवाए के बारे में भी बताया कि इसके कमर के पास की हड्डी में कुछ दिक्कत है, जिसका डॉक्टर ऑपरेशन के लिये कह रहे हैं, इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि बच्चे का पूरा इलाज निःशुल्क कराया जाए।

उन्होंने संदीप को सांत्वना देते हुये कहा कि पूरे परिवार को अब तुम्हें ही संभालना है, इसलिये हिम्मत से काम लो। इस मौके पर एसडीएम पूरण सिंह राणा, तहसीलदार दयाराम, ग्राम प्रधान सहित आप-पास के लोग बड़ी संख्या में प्रभावितों को सांत्वना देने पहुंचे थे।

error: Content is protected !!