थाना पथरी पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत गेंडी खाता से आरोपी गिरफ्तार हैं आपको बतादे की दिनांक 30 सप्ताम्बर को गुलाम हुसैन पुत्र शफी निवासी गुर्जर बस्ती थाना पथरी जिला हरिद्वार की तहरीर के आधार पर थाना पथरी पर मुकदमा अपराध संख्या 537/2022 धारा 363 दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना महिला उपनिरिक्षक प्रीति नेगी के सुपुर्द की गई। जिसके चलते दिनांक 1अक्टूबर को पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना पथरी पर उपस्थित हुई तथा अपने साथ घटित घटना के संबंध में बयान अंकित कराये बयानों के आधार पर उपरोक्त मुकदमा में धारा 376 (2) ढ तथा 5ठ/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई। मामला नाबालिग से संबंधित होने के कारण तत्काल मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रियाज पुत्र गुलाम रसूल निवासी ग्राम गैंडी खाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार को गुज्जर बस्ती से पदार्थों की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। जिसको आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

error: Content is protected !!