आज बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण महाराज ने पंतजलि में फाल्गुनी नव नवश्योष्ठी यज्ञ के साथ होली का मिलन उत्सव मनाया।

पतंजलि में मंत्रोच्चारण के साथ फाल्गुनी नवश्योष्ठी यज्ञ में आहुति डालकर यज्ञ को सम्पन्न कर मनाया गया होली का महा पर्व , होली मिलन के इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव आचार्य बालकृष्ण महाराज ने फूलों की वर्षा कर होली के पावन पर्व को मनाया व सभी को होली मिलन के कार्यक्रम पर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पंतजलि योगपीठ में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के साथ कर्मचारी और अधिकारी सम्मिलित रहे।

