मंगलौर/पीरपुरा(मनव्वर कुरैशी) आज पीरपुरा ग्राम पंचायत प्रधान पद के नतीजे आते ही और नवनियुक्त प्रधान बनते ही मोहम्मद इंतजार ने बड़े दिल का परिचय देते हुए ऐलान किया है कि मुझे पूरे गांव की जनता ने प्यार स्नेह और वोट दिए हैं और मैं अपने पूरे गांववासियों का शुक्रगुजार हूं और मैं हमेशा बिना भेदभाव से सबके सहयोग से पूरे गांव का विकास करूंगा और गांव में जो भी योजनाएं आएगी वो पूरी योजना गांववासियों के सहयोग से सार्वजनिक तौर पर लगाई जाएगी।मोहम्मद इंतजार ने कहा की मैं पहले भी कह चुका हूं कि अपने गांव व गांववासियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहा हूं और हमेशा रहूंगा जो मेरे गांव वासियों ने मुझ पर भरोसा कर ये मान सम्मान दिलाया है उस पर मैं हमेशा कायम रहूंगा और अपने गांववासियों के विश्वास पर खरा उतरने के हमेशा वचनबद रहूंगा।और अपने गांव में इतना विकास कराऊंगा कि पूरे प्रदेश में मेरा गांव नंबर 1 पर रहे और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो। और ये एक इतिहास बनेगा।ये कार्य मैं तभी करा पाऊंगा जब सब गांववासी मेरा सहयोग करेंगे और मेरे साथ कंधे कंधा मिलाकर चुनाव की तरह मेरा साथ देंगे।आगे मोहम्मद इंतजार ने कहा कि यूवाओ के बेहतर मुस्तकबिल के लिए बड़े स्तर पर कार्य किए जाएंगे और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किए जाएंगे। अब समय आ गया है कि पीरपुरा गांव की कुछ अलग ही पहचान बनेगी और हर गांव के लोगो को पीरपुरा को देख कर इबरत हासिल होगी।और गांव की चर्चा करने पर मजबूर होंगे ये एक अपने आप में एक मिशाल होगी।जैसे पूर्व के दो वर्षो से हो रही हैं।और लोग यहां की मिशाल देते हुए सुने गए हैं।आगे भी बड़े स्तर पर जारी रहेगा।

error: Content is protected !!