*रिपोर्ट:ब्यूरो चीफ:मनव्वर कुरैशी*
रुड़की/सफरपुर/जिला पंचायत सफरपुर सीट से चुनाव लड़ रहे मुरसलीन ने कहा सफरपुर जिला पंचायत सीट को हकीकत में विकास की दरकार है मौजूदा जनप्रतिनिधियों ने अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभाई आज क्षेत्र में समस्याओं का जाल है मौजूदा जनप्रतिनिधियों से अनेक बार क्षेत्र के मुद्दो के लिए ओपन डिबेट के लिए अनुरोध किया परंतु कोई भी मुद्दो पार बात करने को तयार नही। पूर्व में निर्वाचित जनप्रतिनिधि और वर्तमान में चुनाव लड़ रहे जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास से सम्बन्धित निनलिखित मुद्दो पर अपना विजन दे

जिला पंचायत सफरपुर बदहाल पांचों साल
नहीं हुआ कोई विकास
जनता मांगे इंसाफ
हक की आवाज़
मुख्य मांगे
1- माधोपुर के तीनों संपर्क मार्ग बदहाल कौन है जिम्मेदार
2- सोहलपुर के संपर्क मार्ग बदहाल कौन है जिम्मेदार
3- सरकड़ी सफरपुर संपर्क मार्ग क्यों है बदहाल
4- माधोपुर सरकड़ी संपर्क मार्ग बदहाल
हमको चाहिए जवाब
क्षेत्रवासियों क्या हमे रिपोर्ट कार्ड मांगना चाहिए आखिर संपर्क मार्ग बदहाल तो कैसे होगा विकास
1-सौंदर्यकरण के क्षेत्र में कोई कार्य क्यों नहीं हुआ
2- शिक्षा के क्षेत्र में कोई बदलाव क्यों नहीं हुआ
3- स्वास्थ्य के लिए कोई नई पीएचसी की स्थापना क्यों नहीं हुई
4- शुद्ध पेयजल के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठे
5- किसानों को उद्यान योजना से कोई लाभ क्यों नहीं मिला
6- गन्ना भुगतान के लिए कोई प्रभावी कारवाई क्यों नहीं की
7- सिंचाई के लिए कोई कोशिश क्यों नहीं की
8- कभी जनता की आवाज़ सड़कों पर क्यों नहीं उठाई
क्या सफरपुर जिला पंचायत को विकास की दरकार नहीं है।

error: Content is protected !!