मनोज कश्यप, हरिद्वार
खबर हरिद्वार से है जहां जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे के निर्देशों के क्रम में जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव ने सभी पर्यटन व्यवसायियों एवं चारधाम यात्रियों को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि, दिनांक 19 जून 2022 से चार धाम यात्रा के लिए निशुल्क पंजीकरण पंतदीप पार्किंग (चमगादड़ टापू )के स्थान पर अब प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 4:00 बजे तक पर्यटन विभाग राही मोटर गढ़वाल मंडल विकास निगम परिसर हरिद्वार में बनाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर एवं रेलवे स्टेशन हरिद्वार के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर निशुल्क किए जा सकेंगे ।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की अत्याधिक भीड़ आने के कारण चारधाम यात्रियों के लिए पंजीकरण के लिए पंतदीप पार्किंग मैं काउंटर बना दिए गए थे, लेकिन पहले की तरह अब फिर से (राही होटल गढ़वाल मंडल विकास निगम ) परिसर में बने पर्यटन विभाग के कार्यालय में स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर पर व रेलवे स्टेशन हरिद्वार में बनाए गए काउंटर पर निशुल्क पंजीकरण यात्री करा पाएंगे ।