मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार / रानीपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार आठ दिन पहले कोतवाली क्षेत्र की एक महिला फर्श पर फिसलकर गिर गई थी। जिसके बाद महिला को उपचार के लिए उसकी बेटे ने एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। बुधवार को निजी अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसकी बेटी ने अपने ही भाई पर मां के साथ अच्छा व्यवहार न करने सहित कई आरोप लागए है। बेटी की मौखिक शिकायत पर पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रानीपुर कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!