मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार।‌चारधाम यात्रा में अवैध तरीके से चल रहे निजी वाहनों पर एआरटीओ विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। रविवार परिवहन कर अधिकारी ने निजी वाहनों से श्रद्धालुओें को चारधाम ले जाने वाले चार वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी राज्यों के वाहन चालक निजी नंबर के वाहनों से भी श्रद्धालुओं को यात्रा में ले जा रहे हैं। जबकि यह पूरी तरह अवैध है।

कुछ दिन पूर्व हरिद्वार के ट्रेवल एसोसिएशन के लोगों ने स्वयं ही ऐसे वाहनों को पकड़ा था। जबकि इस दौरान विवाद भी हो गया था। रविवार को शंकराचार्य चौक से कुछ पहले परिवहन कर अधिकारी मनीषा वर्मा अपनी टीम के साथ ऐसे वाहनों को पकड़ने के लिए तैनात थी। मनीषा वर्मा ने बताया इस दौरान उन्होंने चार ऐसे निजी वाहन पकड़े और उनका चालान किया।

उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान टैक्सी वाहनों की कमी के चलते वाहन को सीज नहीं किया गया। ऐसा करने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती।

error: Content is protected !!