मनोज कश्यप, हरिद्वार
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर सायं घर में घुसकर चोरो ने जेवरात सहित हजारो रुपये चोरी कर फरार हो गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्जकर चोरो की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक थाना बहादराबाद क्षेत्र के नई नहर कालोनी बहादराबाद निवासी बिजेंद्र ने तहरीर देकर बताया कि 7 मई की सायं उसकी पत्नी बच्चों को ट्युशन से लेने बाहर गई हुई थी। कुछ देर बाद जब वह बच्चों को लेकर वापस आई तो उसके घर का दरवाजा खुला मिला। घर के अंदर गई तो उसके घर में सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली देख उसके होश उड़ गये। अलमारी से 15 हजार रुपये, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र और पाजेब आदि सामान गायब मिले।
पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मोके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल को मुआयना किया। पीड़ित बिजेंद्र ने थाना बहादराबाद में अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि चोरो की तलाश की जा रही है।