मनोज कश्यप, हरिद्वार
हरिद्वार। सहारनपुर जिले के एक पेट्रोल पंप स्वामी ने टैंकर से होने वाली तेल चोरी का भंड़ाफोड़ किया है। इस संबंध में पंप स्वामी ने टैंकर चालक के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य चेहरे भी बेनकाब होने की उम्मीद जताई जा रही है।सहारनपुर के गांव शेरपुर माजरा जडोदा बडगांव निवासी धर्मवीर सिंह का गांव के पास ही पेट्रोल पंप है।
उन्होंने अपने पेट्रोल पंप पर आने वाले टैंकर में घटतौली की आशंका पर खुद ही नजीबाबाद डिपो में पहुंचकर टैंकर लाने की योजना बनाई। छह मई को वह नजीबाबाद डिपो पर पहुंच गए, जहां से रवाना हुए टैंकर में वह सवार हो गए। उन्होंने टैंकर चालक दानिश को खुद का परिचय पेट्रोल पंप के चौकीदार के तौर पर दिया। हरिद्वार पहुंचने तक चालक ने उन्हें लालच दिया कि वह उसे कुछ पैसे कमाकर, देगा लेकिन वह मालिकों को इस संबंध में जानकारी न दे। जिस पर उन्होंने हामी भर दी। चालक ने हरिद्वार में दिल्ली हाईवे पर पहुंचने के बाद एक पेट्रोल पंप के पास टैंकर रोक लिया।
चालक दानिश उन्हें टैंकर में ही बैठाकर नीचे उतर गया, जिसके बाद चंद मिनट में तीन-चार लोग आ गए। इसी दौरान चालक उसे टैंकर से दूर ले गया, लेकिन जब चंद मिनट बाद वह वापस आए तब देखा कि टैंकर में नोजल से डीजल निकाला जा रहा है। उन्होंने जब अपने मोबाइल फोन से उसकी फोटो खींची तब वहां पहुंचने चालक ने उनका मोबाइल फोन छीनकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
आरोप है कि डीजल निकाल रहे लोगों में एक व्यक्ति खुद को एक पंट्रोल पंप का मैनेजर बता रहा था। चोरी पकड़ी जाने पर चालक दानिश मौके पर टैंकर छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद डिपो पर सूचना देने के बाद पहुंचे दूसरे चालक की मदद से टैंकर को वह अपने पेट्रोल पंप पर लेकर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि इस संबंध में टैंकर चालक और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।