मनोज कश्यप , हरिद्वार
हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में आगामी ईद के त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में शान्ति व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के व्यापारियों और सभी धर्मों के मोअज्जिज लोगों के अलावा सीएलजी मेम्बर्स भी शामिल रहे।
बैठक में पहुंचे एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैलाएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि शहर में शांति और सौहार्द कायम करना शहर के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।शहर में शांति व्यवस्था को कायम रखने का काम पुलिस से ज्यादा शहर के नागरिकों का है। आपस मे प्रेमभाव कायम रखें और त्योहारों को मिलजुलकर मनाएं।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ या संवेदनशील पोस्ट न करें और न ही उसे वायरल करें। यदि सोशल मीडिया पर हम किसी भड़काऊ पोस्ट को पोस्ट करते हैं तो वह समाज में जहर घोलने का काम करती है यह बात आम व्यक्ति से लेकर सोशल मीडिया पर खबरें प्रसरित करने वाले पत्रकारों पर भी लागू होती है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का काम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।