मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार ,आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुरे देश मे स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते आज हरिद्वार के बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी स्वास्थ्य मेलें का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग ने एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया । जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी सभी रोगों के डॉक्टरों की टीम पहुंची। इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जाँच कराकर दवाइयां भी प्राप्त की।

इस दौरान डॉ मुख्य चिकित्साधिकारी कुमार खकेन्द्र और डॉक्टर हेमन्त आर्य ने बताया की इस मेले का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है।शिविर में क्षैत्र की गरीब व मध्यम वर्ग की जनता को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल सके और सरकार की स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं जिनके बारे में लोगों को पूरी जानकारी नहीं है जिसके लिए इस मेले का आयोजन किया गया है जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी मिल सके और वह योजनाओं का लाभ उठा सकें।

error: Content is protected !!