अग्निशमन सेवा सप्ताह के चतुर्थ दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 17 अप्रैल को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मायापुर हरिद्वार प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में फायर स्टेशन मायापुर कि फायर यूनिट द्वारा बहादराबाद क्षेत्र में स्थित बहुमंजिला इमारत रघुनाथ रेजिडेंसी में निवासरत समस्त सोसायटी वासियों को एकत्रित कर अग्नि सुरक्षा का डेमो दिया गया।
सोसाइटी के सदस्यों को बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी गई तथा साथ ही सोसाइटी में अग्नि सुरक्षा हेतु उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों की उपयोगिता की जानकारी देने के साथ-साथ अग्निशमन उपकरणों को प्रयोग भी किया गया तथा सोसाइटी में रह रहे सदस्यों से भी अग्निशमन उपकरणों को प्रयोग करवाया गया।
इस अवसर पर रघुनाथ रेजिडेंसी के अध्यक्ष श्री चंदकिरण त्यागी भी मौजूद थे उनको सुझाव दिया गया कि वे सोसाइटी में निवासरत सभी परिवारों को समय-समय पर अपने स्तर से भी अग्नि दुर्घटना के प्रति सजगता के लिए निर्देशित करें,अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करें, साथ ही सोसाइटी में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों को हमेशा कार्यशील स्थिति में रखें तथा सोसायटी में आपातकालीन सेवाओं के टेलीफोन नंबरों को अवश्य चस्पा किया जाय।