माहकुंभ2021 मेले के लिए जारी केंद्र सरकार की s.o.p. के मुताबिक कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना rt-pcr नेगेटिव जांच रिपोर्ट और पंजीकरण का नियम अब भी लागू रहेगा ।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने खुद इस बात को कहा है कि, कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा ,और केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप ही कुंभ में नियमों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि, जो भी गाइडलाइन केंद्र सरकार की है उसका पालन करते हुए सभी का कुंभ में स्वागत है। हालांकि अभी तक आमजन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुंभ में कोरोना के नेगेटिव जांच और पंजीकरण को लेकर क्या होगा क्या नहीं ये तो अभी वक्त बताएगा। लेकिन अभी स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है। क्योंकि मेला प्रशासन केंद्र द्वारा जारी sop के अनुसार ही महाकुंभ 2021 में अपनी तैयारियों को कर रहा है।

error: Content is protected !!