रुड़की वाटर स्पोर्ट्स क्लब के छात्रों ने रुड़की का गौरव बढ़ाया,तीन गोल्ड मेडल एवं तीन सिल्वर मेडल जीते
रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।नेशनल कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता में रुड़की के पांच खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है खिलाड़ियों के रुड़की पहुंचने पर कोच और संरक्षक ने उनका स्वागत किया रुड़की वाटर स्पोर्ट्स क्लब के शार्ट कोच फिरोज खान ने बताया 12 से 14 मार्च को उधम सिंह नगर में नेशनल कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके लिए उत्तराखंड के 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिनमें क्लब के 5 खिलाड़ी शामिल थे उन्होंने बताया एक बार फिर क्लब के छात्रों ने रुड़की का नाम ऊंचा किया है रुड़की वॉटर स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक जुनैद ने बताया बताया कि क्लब के अजय पाल शुभम सुल्तान सलमान अली और पूजा चौहान ने भाग लिया था प्रतियोगिता में अजय पाल ने 1000 मीटर में गोल्ड और 500 मीटर में सिल्वर मेडल जीता शुभम उपाध्याय ने 500 मीटर में सिल्वर सुल्तान ने 200 मीटर में ब्रांच सलमान अली ने 500 मीटर में गोल्ड मेडल जीता है पूजा चौहान ने 200 मीटर में गोल्ड और 500 मीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है वॉटर स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक जुनैद ने बताया यह प्रतिभा देश और विश्व में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगी ये समस्त भारतवासियों के लिए गौरवमई क्षण होगा।