हरिद्वार पीठासीन अधिकारी बनाए गए दो शिक्षको पर प्रशासनिक अधिकारी ने कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया हें प्राप्त जानकारी के अनुसार सामग्री वितरण और ईवीएम-वीवीएम के प्रशिक्षण में मतदान व पीठासीन अधिकारी बनाए गए दो शिक्षक नदारद पाए गए। इस संबंध में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने शिक्षकों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाली‌ रानीपुर प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राकेश मोहन राणा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव में रानीपुर भेल में गंगादत्त शर्मा सहायक अध्यापक एसएम एसडी इंटर कलेज कनखल निवासी निकट शमशान घाट खड़खड़ी भूपतवाला और झबरेड़ा विधानसभा में शिव कुमार सहायक अध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर रुड़की निवासीग्राम खेड़ा जट विकास खंड नारसन को पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनाती की गई थी। इसी क्रम में उन्हें पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में सामग्री वितरण, ईवीएम का प्रशिक्षण तथा तृतीय प्रशिक्षण के लिए भेल कंवेंशन हाल में 10 फरवरी को उपस्थित होना था, लेकिन दोनों बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। कोतवाली प्रभारी ने बताया क‌ि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!