हरिद्वार /आबकारी विभाग की टीम ने पथरी क्षेत्र के ऐथल में छापा मारकर कच्ची शराब बनाने वाली भट्टियां नष्ट कराई। विभाग ने यह कार्रवाई चुनाव आयोग के प्रेक्षकों की मौजूदगी में की। इस दौरान 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। जबकि लगभग एक हजार लीटर लाहन नष्ट कराया गया।
जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के निर्देश पर विभाग की टीम ऐथल क्षेत्र में पहुंची। नदी किनारे झाड़ियों में कच्ची शराब बनाने की भट्टी मिलने पर टीम ने उसे नष्ट कराया। चुनाव आयोग के व्यय प्रेक्षक शिव स्वरूप, प्रतिभा चौधरी और नरेश अग्रवाल भी टीम के साथ थे। प्रेक्षकों ने राम बहादुर नारायण सिंह डिस्टलरी और बोटलिंग प्लांट का निरीक्षण किया। दबिश के दौरान 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। एक हजार लीटर लाहन नष्ट कराया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक संजय रावत, वीरेन्द्र जोशी, भरत प्रसाद आदि मौजूद रहे।