रिपोर्ट:-तसलीम क़ुरैशी
भगवानपुर/ भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने आधे दर्जनों गांव में जनसभा और नुक्कड सभा को संबोधित किया। अंत में वह भलस्वागाज पहुंची जहां ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है। कांग्रेस की सरकार आते ही स्व सुरेंद्र राकेश जी के सपनों अधूरे हैं उनको पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भलस्वागाज गांव से विशेष लगाव है। स्व सुरेंद्र राकेश जी ने यहां की जनता को अनेक सौगात दी थी। इस दौरान सेठपाल परमार जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस, रणदीप राणा, मुवासी राम, नीरज राणा, बजपाल पूर्व प्रधान, सुभाष, महेन्द्र सिंह, दल सिंह, धीरा, सुकपाल, ओमपाल, मुवासीराम, संजय प्रधान, राजकुमार, रावत, विकास, इनाम, फूल सिंह, सत्ता, कवर सिंह, सत्यपाल, सुमित प्रजापति, राजीव प्रजापति, शुभम प्रजापति, प्रमोद, भोपाल, नीरज राणा, मनोज राणा, कुलदीप राणा, मोन्टी राणा, गौरव, संजय राणा, नरसिंह राणा, रणजीत राणा, नितेश राणा, भानू राणा, उस्मान, राजकुमार राणा, नूरहसन, नाजीर, विकास शर्मा, राजेन्द्र राणा, बबलू चौधरी, विरेन्द्र चौधरी, सुन्दर लाल, संदीप राणा आदि लोग मोजूद रहे।
