हरिद्वार रानीपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इशांत तेजियांन ने ब्रह्मपुरी में कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव और सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इशांत तेजियांन के साथ मौजूद रहे।समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इशांत तेजियांन ने कहा की शिक्षा, स्वास्थ, और विकास के साथ यूवाओ के लिए रोजगार हमारी पहली प्राथमिकता होगी इसके साथ क्षेत्र में बढती नशा परवर्ती के चलते यूवा पीडी नशे की जा रही है इस लिए नशे के कारोबार पर अंकुश लगाकर क्षेत्र को नशा मुक्त करने का हमारा लक्ष्य है। विधानसभा रानीपुर 26 से समाजवादी पार्टी कार्यालय गांव के शुभारंभ पर यूवा प्रत्याशी ने गांव के जिम्मेदार लोगों का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मौजूद रहे जिसमें गांव के उपस्थित दीपक पेगवाल, प्रवेश कटारिया ,सोनू, रामकुमार रविंदर, सोनू मास्टर, विभांशु चौहान ,अंकुर शर्मा, वीरेंद्र पाल ,मनोज कश्यप, रवि कुमार, राहुल प्रजापति ,शुभम ,आकाश सैनी, सूरज धीमान, अरुण कश्यप ,अर्जुन, तेजपाल अतर सिंह, राजेंद्र कुमार विजेंद्र सहगल, जयप्रकाश दिनेश कुमार, विक्की कुमार अमर कुमार, रामधन, डॉ अजय कुमार, डॉ अंजीत, डॉ विजेंद्र कटारिया आदि लोग मोजूद रहे।