हरिद्वार / रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में आज दिनांक 3 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को रानीपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा उत्तराखंडी स्वाभिमान रथ की शुरुआत की गई है । चार धाम चार काम कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है और उस लक्ष्य मैं कांग्रेस पार्टी के द्वारा 4 वादे जनता से किए जा रहे हैं जिनको कांग्रेस पार्टी पूरा करने का संकल्प पार्टी सत्ता में आते ही पूरा करेगी।  आपको बता दें कि चार धाम चार काम के नारे के साथ यह रथ रानीपुर विधानसभा के हर क्षेत्र में जाकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा पार्टी का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहा है। जिसमें गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपय के पार नहीं होंगे, चार लाख युवाओं को रोजगार, 5 लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपय, हर गांव हर द्वार स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे संदेश लेकर रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का जन प्रचार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!