हरिद्वार की 11 विधानसभाओं में भाजपा के चुनाव सह प्रभारी व ज्वालापुर विधानसभा चुनाव प्रभारी नागेंद्र शर्मा ने ज्वालापुर विधानसभा में चुनाव प्रचार को लेकर विस्तृत जानकारी देते। हुए बताया कि ज्वालापुर विधानसभा को तीन मंडल में बांटा गया है जिसमें पूर्वी ज्वालापुर पश्चिमी ज्वालापुर और गोगा वाला उन्होंने कहा कि इन सभी जगहों पर जनता के बीच जाकर पता चला है कि लोगों में भाजपा के प्रति एक जुनून है उन्होंने कहा कि 70% मतदाता भाजपा के साथ है भाजपा प्रत्याशियों को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत विचार विमर्श करने के बाद किस प्रत्याशी को कहां से टिकट देना है का निर्णय लेती है और इस बार भी विचार विमर्श करने के बाद ही प्रत्याशियों को टिकट दिए गए हैं क्योंकि टिकट उन्हें उनकी काबिलियत के हिसाब से दिए जाते हैं क्योंकि क्षेत्र में योजनाएं तो सरकार की होती हैं लेकिन उन पर कार्य जनप्रतिनिधि करते हैं और उनके कार्यों से ही उनका आकलन किया जाता है।

error: Content is protected !!