रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर चौहान ने आज ज्वालापुर के चौक बाजार में गणतंत्र दिवस के दिन ध्वजारोहण किया इस मौके पर ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सिंह ने कहा कि आज देश में 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास मना रहे हैं। इसी मौके पर रानीपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर चौहान ने कहा कि आज देश में 26 जनवरी के अवसर पर हम भाईचारा व अमन शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चल रही भाजपा की सरकार आज उत्तराखंड वासियों के लिए उचित न्याय नहीं कर पा रही है। आम जनमानस आज महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान आ चुका है आगामी चुनाव में जनता इस का जवाब जरूर देगी और 14 फरवरी 2022 को कांग्रेस को भारी बहुमत से विजई बनाएगी इसी मौके पर हरिद्वार महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज के ही दिन स्वर्गीय श्री बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान लागू किया जो इस देश के लिए एक मजबूत स्तंभ बना परंतु सत्ताधारी कुछ लोग इसको तोड़ने मरोड़ने की कोशिश करते आ रहे हैं पर आने वाला समय देश में कांग्रेस के लिए एक सूर्य उदय साबित होगा गणतंत्र दिवस के अवसर पर रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर चौहान ने महोला मैदानीयान व शिवालिक ।
नगर कांग्रेस के मुख्य कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण किया उन्होंने आज रानीपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया जनता के बीच गए व क्षेत्रवासियों से कांग्रेस के पक्ष में आगामी 14 फरवरी को मतदान करने का निवेदन किया इसी मौके पर मुख्य कार्यालय पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।