रिपोर्टर:-तसलीम क़ुरैशी
पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।विधानसभा कलियर आम आदमी पार्टी प्रत्यासी इंजीनियर शादाब आलम ने आज स्थित कार्यालय पिरान कलियर में किया ध्वजारोहण और हिंदू मुस्लिम एवं सर्वसमाज के सभी साथियों ने एक साथ गाया राष्ट्रगान

आज 26 जनवरी के पावन पर्व पर सामाजिक कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी विधानसभा कलियर के प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम अपने स्थित कार्यालय कलियर में ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए तिरंगे को सलामी दी इस पावन अवसर पर इंजीनियर शादाब आलम ने कहा ठीक आज देश के लिए गौरव का दिन है बल्कि न भूलने वाला दिन है।

उन्होंने कहा की आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ जिनको हम उम्र भर नहीं भूल पाएंगे और इस दिन हर देशवासी को अपने देश पर न्योछावर होने वाले हर एक शहीद को नमन करते हुए इस देश की खुशहाली की कामना करनी चाहिए और हर घर में तिरंगा लगाकर उसको सलामी देनी चाहिए और हमें यही कामना करनी चाहिए कि ऐसे हमारा देश खुशहाल रहे हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का मान गौरव हमेशा बना रहे जिसमें आम आदमी पार्टी विधानसभा पिरान कलियर स्थित कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी राष्ट्रध्वज को नमन किया एवं राष्ट्रीयगान में शामिल हुए।

इस अवसर पर इंजीनियर सावेज आलम, मोहम्मद इक़बाल,ऐडवोकेट शहजाद आलम,फारूक अंसारी,ऐडवोकेट आज़म खान,क़य्यूम बिस्मिल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!