हरिद्वार/ गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाअधिकारी विनय शंकर पांडे ने पुलिस लाइन रोशनाबाद में शिरकत की। जहा उन्होंने राष्ट्रीयध्वज को सलामी दी, जिसके बाद हरिद्वार पुलिस के जवानों ने सलामी देकर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी पुलिस अधिकारियो सहित पुलिस कर्मियों व् देश वासियों को बधाई देकर सम्बोधित करते हुए कहा की हमे संविधान के प्रति अपने कर्तव्य और अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ईमानदारी से करने के लिए संकल्प बध होना होगा। जिससे शांति व्यवस्था को कायम किया जा सके। इस अवसर पर पुलिस लाइन रोशनाबाद में गणतंत्र दिवस को बड़े ही हर्षौल्लास से मनाया गया। साथ ही कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम को कम से कम लोगों की मौजूदगी में संम्पन किया गया।

