हरिद्वार से है जहां आज मध्य हरिद्वार स्थित प्रेम नगर आश्रम में 181 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रबंधन को लेकर बैठक आहूत की गई । भाजपा प्रवक्ता सुशील त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि बूथ संख्या 165 पार्षद राजेश शर्मा के क्षेत्र स्थित प्रेम नगर आश्रम में 181 बूथों पर चुनाव के विषय में चर्चा करने हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज यह बैठक आयोजित की गई ।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक को पांचवीं बार हरिद्वार से प्रत्याशी बनाया गया है ।उनकी जीत के लिए किस तरह से रणनीति बनाकर के  कार्य करना है, उसी संबंध में आज यह बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि आज बैठक मैं लगभग 200 कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्हें पार्टी की रीति और नीति से अवगत कराते हुए क्षेत्र की जनता के बीच भाजपा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया है। साथ ही उन्हें यह भी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि बुथ पर किस तरह से उन्हें कार्य करना है। जिससे अबकी बार साठ के पार का नारा बुलंद हो सके और भारी बहुमत के साथ फिर से भाजपा सरकार बन सके।

error: Content is protected !!