*रिपोर्टर:-तसलीम क़ुरैशी*
खानपुर/आज खानपुर विधानसभा के ग्राम नगला इमरती में आजाद uसमाज पार्टी काशीराम के खानपुर विधानसभा प्रत्याशी हाजी शमीम अहमद साबरी की कोविड की गाइड लाइन के अनुसार एवं चुनाव आयोग के नियम अनुसार नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।जिसमे मे सर्व समाज के लोगो ने जोरदार स्वागत कर अपना समर्थन दिया।जिसमें हाजी शमीम साबरी ने पार्टी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र शेखर आज़ाद की नीतियों की जानकारी दी एवं पार्टी की चुनावी घोषणाओ से अवगत कराया और कहा कि मेरा सबसे पहला एजेन्डा क्षेत्र का विकास होगा जिससे ये क्षेत्र काफी दूर है और भाजपा कांग्रेस ने बारी बारी से जनता को छलने का कार्य किया है।और इस क्षेत्र की हमेशा उपेक्षा की है।ये विकास से बहुत दूर है। हम सबसे पहले गरीब पिछडो मुस्लिम,एससी, एसटी,ओबीसी के लोगो का विकास कराना होगा।जो आज तक विकास से कोसो दूर है।भेद-भाव से काम करने वाली सरकारों के खिलाफ खड़े होकर हर स्तर पर बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा शिक्षा का स्तर बढ़ाएंगे, अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी,क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध कराएंगे ये मेरा वादा है मजलुमो पर अत्याचार बन्द होगा।विकास क्या होता है ये हम करके दिखाएंगे।मै आपके बीच का आदमी हूँ हमेशा आपके बीच रहूंगा और हर समय आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा ये मेरा वादा है।इस अवसर पर आज़ाद समाज पार्टी के जिला सचिव साहूल खान जिला,वसीम बाबा,उवैश अहमद, अजीम राणा अदनान रशीद, एवं स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।
