हरिद्वार /बीती देर रात कार से लाखों की नगदी पकड़े जाने का एक और मामला संज्ञान में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिडकुल के क्षेत्र स्थित महिंद्रा चौक से चेकिंग के दौरान थाना सिडकुल पुलिस ने एक कार से 2लाख 5हजार रुपए की नगदी पकड़ी है।
विधानसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग कर रही है ।जिसके चलते दिनांक 21 जनवरी को जनपद हरिद्वार कि कोतवाली रानीपुर व थाना कनखल पुलिस ने भी लाखों की नकदी बरामद की थी। उसी क्रम में बीती देर रात थाना सिडकुल पुलिस ने कार से लाखों की नकदी बरामद की है ।हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि जो पैसा सिडकुल पुलिस को मिला है वह किसी शराब कारोबारी का बताया जा रहा है, जो कि शराब की दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था।
लेकिन पुलिस ने तीनों जगह से बरामद हुए पैसों को अपने कब्जे में ले लिया है। जब तक पैसों का यह पता नहीं चल जाएगा कि इस पैसे को कहां से और किस काम के लिए ले जाया जा रहा था तब तक पकड़ी गई नकदी पुलिस के पास प्रोटक्शन ने रहेगी।